शिमला। कांग्रेस सरकार ने 2 बर्षों में बनाया आत्मनिर्भर हिमाचल यह बात असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने कांग्रेस सरकार के दो बर्षों के सफल कार्यकाल पर जारी प्रेस वार्ता में कही, और बताया कि इसका श्रेय प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है, राणा ने कहा कि बिलासपुर लुहणु क्रिकेट स्टेडियम में हिमाचल की जनता ने इकट्ठे होकर ये बता दिया, कि प्रदेश की जनता सुक्खु सरकार कल्याणकारी नीतियों के साथ विकास के पथ पर अग्रसर हो रही है.
राजीव राणा ने सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा दिये ब्यान पर कड़े शब्दों में पलटवार करते हुए कहा, कि अनुराग ठाकुर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं,इसलिये आधार हीन बातें कर रहें हैं, राजीव राणा ने कहा कि हिमाचल पर 75, 000 ₹ का कर्ज़ा छोड़ने वाले,कोविड काल में पीपी किट का घोटाला करने, पेपर लीक और युवाओं के भविष्य को बेचने वाली भाजपा सवाल किस मुँह से पूछ रही है, वहीं अनुराग ठाकुर ज़ब आपदा आयी थी,और आप केंद्रीय मंत्री थे आपने कौन से खजाने केंद्र सरकार से लाकर दिये हिमाचल को ,
राजीव राणा ने तीखे व्यंग्य से कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर की आधारहीन व्यानबाजी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि अगर लेता और इन्होने हमीरपुर और हिमाचल की आवाज़ केंद्र सरकार के समक्ष उठाई होती तो आज केंद्रीय मंत्री होते।बैसे भी विभिन्न गुटों में बंटी भाजपा के पास कोई तथ्य ही नहीं जिनपर बात करे।
इसके विपरीत क़र्ज़ में डूबे हिमाचल को आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने में प्रदेश की सुक्खु सरकार व ईमानदार मंत्रिमंडल ने दिन-रात एक कर दिये।
आज कर्मचारियों को ओ पी एस योजना, अनाथ बच्चों को स्टेट चिल्ड्रन का दर्ज़ा, कामगार कल्याण बोर्ड में बंद योजनाओं को दोबारा चलाना, युवाओं को स्वरोज़गार के नये अवसर जैसे ई टैक्सी के माध्यम से उपलब्ध कराना,किसानों को दूध पर एमएसपी देने वाला पहला राज्य बना, बहीं हरित क्रांति को बढाबा देने के लिये, सोलर परियोजना इलेक्ट्रीक बाहन चलाना,टुरीज़्म को बढ़ाबा, शिक्षा के क्षेत्र को आगे लाना,
राणा ने कहा अनुराग जी हमीरपुर आकर देखें जो दुर्दशा भाजपा सरकार द्वारा की गयी थी, उसे दो बर्षों में विकास में किस तरह की गति मिली।