शिमला । हिमाचल प्रदेश में सरकार के 2 साल पूरे होने के कार्यकाल को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है और 18 दिसंबर को भी धर्मशला में आक्रोश रैली निकाल रही है। वही मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने इसको लेकर पलटवार किया है और कहा कि भाजपा के नेता फ्रस्ट्रेशन में है एक दूसरे से आगे निकलने में भाजपा नेताओ में होड़ लगो हुई है।ये आक्रोश जनता में नही बल्कि भाजपा में आक्रोश है। कांग्रेस के 2 साल के कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में जो समारोह हुआ है वहां पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और लोगों ने प्रदेश सरकार की नीतियों पर मोहर लगाई है। भाजपा पहले दिन से ही सरकार को कमजोर करने का प्रयास कर रही है और सरकार गिराने की साजिश की जा रही है लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए हैं । भाजपा नेताओं को यह समझना चाहिए कि लोगों की क्या भावना है लोगों ने सरकार को चुना है भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाएं।
भाजपा के नेताओं में आपस में तालमेल नहीं है और एक दूसरे से आगे बढ़ाने की होड़ लगी हुई है जबकि मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश हित में काम कर रहे हैं पहले जहां रोहड़ू के डोडरा क्वार में मुख्यमंत्री ने आम लोगो के बीच रहे । वही बीते दिन शिमला के दूरदराज क्षेत्र टिककर पहुचे ओर लोगो के घरों में रात गुजारी ओर लोगो की समस्याओ को सुना और उनका मौके पर समाधान भी किया। इससे भाजपा भी बौखलाई हुई है।
उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है और विपक्ष के जो भी सवाल है उनका जवाब सदन के अंदर दिया जाएगा। भाजपा सदन में केवल विरोध करने का काम न करें बल्कि सकारात्मक भूमिका निभाए ओर चर्चा करें सरकार जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक पूर्व सरकार के 5 सालों में हुए भ्रष्टाचार पर भी सदन के अंदर चर्चा लाएगी।
वही शिक्षा विभाग में गेस्ट टीचर फैकल्टी को लेकर विपक्ष पर गलत प्रचार करने के आरोप लगाए और कहा कि गेस्ट फेकल्टी को लेकर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है सरकार केवल पार्ट टाइम के तौर पर शिक्षकों को रख रही है किसी का रोजगार नहीं दिया जा रहा है ,जो सेवानिवृत शिक्षक हैं या जो बेरोजगार हैं उन्हें गैप टाइम तक जब कोई शिक्षक छुट्टी जाता है तो उसके स्थान पर सेवाएं देगा। ताकि छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो ।इसको देखते हुए गेस्ट फैकल्टी के तौर पर उसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं दिया जा रहा है । इसमे किसी को घबराने की जरूरत है शिक्षा विभाग में 6 हजार भर्तियां शिक्षको की सरकार करने जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग गलत तरीके से इस पेश कर रहे हैं जबकि स्थाई कोई भी भर्ती नहीं हो रही है।