अणु मैदान और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर हमीरपुर में होगी सेना भर्ती रैली
ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी
ऊना। अग्निपथ योजना के तहत जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली 17 से 24 जनवरी 2025 तक अणु खेल मैदान और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर हमीरपुर में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक ने बताया कि ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भारतीय थल सेना की वेबसाइट ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसके अलावा इस संबंध में अभ्यर्थियों को ईमेल भी भेज दी गई है।
निदेशक ने अभ्यर्थियों से अच्छी गुणवत्ता वाले कागज पर एडमिट कार्ड का उच्च गुणवत्ता वाला रंगीन प्रिंट आउट साथ लेकर आने की सलाह दी है ताकि बार कोड स्कैनिंग के लिए रैली स्थल पर किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ दो स्वप्रमाणित फोटोकॉपी लेकर आना अनिवार्य होगा जिसमें एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र, डोगरा क्लास और जाति प्रमाण पत्र, धर्म प्रमाण पत्र, स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र, फोटो और स्टैप के साथ गांव के सरपंच द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, वेबसाइट पर अधिसूचना में दिए गए नए प्रारूप के अनुसार शपथ पत्र, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, एकल बैंक खाता, निवास प्रमाण सहित ओपन स्कूल प्रमाण पत्र (ओपन स्कूल/एनआईओएस/सीआईएससी से मैट्रिक प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों को स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र/नियमित स्कूल में पिछली कक्षा का स्थानांतरण प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा) जिस पर स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा हस्ताक्षरित और खंड शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी या उप शिक्षा निदेशक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों के पास ये दस्तावेज नहीं होंगे उन्हें रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बोनस अंकों से संबंधित सभी मूल प्रमाण पत्र/फोटोकॉपी केवल रैली के दौरान ही स्वीकार की जाएंगी।