धर्मशाला। धर्मशाला के जोरावर मैदान में जनाक्रोश प्रदर्शन का भाजपा द्वारा आयोजन किया गया,इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित जिला के विधायक कार्यकर्ता मौजूद रहे,इस दौरान कांग्रेस सरकार के दो सालों के कार्यकाल को लेकर जमकर निशाना साधा गया और मुख्यमंत्री मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए।
वहीं जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज विधानसभा के अंदर और विधानसभा के बाहर भी आक्रोश रैली कांगड़ा जिला की ओर से रखी गई थी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों में आक्रोश है,जयराम ठाकुर ने कहा कि आज विधानसभा का घेराव किया जाएगा, लेकिन हमने तय किया था कि किसी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के साथ लड़ाई है, उन नीतियों के खिलाफ लड़ाई है जो जन विरोधी है इसलिए हमने अपना प्रदर्शन करने के बाद जब विधानसभा की ओर जाने का प्रयास किया तो पुलिस प्रशासन ने हमें रोक दिया। हमने भाजपा कार्यकतों से आग्रह किया कि हमारा रोश दर्ज हो गया है और अब हम विधानसभा में जाकर अपनी बात कहेंगे।