ऊना। 11 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अजय चांदपुरिया, अति विशिष्ट सेवा मैडल, विशिष्ट सेवा मैडल ने ईसीएचएस रामपुर, आकाश कैंटीन और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का दौरा किया। उपायुक्त जतिन लाल ने लेफ्टिनेंट जनरल अजय चांदपुरिया का ऊना पधारने पर स्वागत किया। अपने दौरे के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल ने जिला ऊना के विभिन्न क्षेत्रों से आएं सेना के सेवानिवृत अधिकारियों और सैनिकों के साथ वार्तालाप की तथा उनकी समस्याओं को सुना।
इस अवसर पर उपनिदेशक सैनिक कल्याण लै. कर्नल एसके कालिया और कैंटीन मैनेजर कमांडर विजय कुमार ने मोबाइल कैंटीन का प्रावधान, कियास्क मशीन स्पर्श की समस्याओं के समाधान हेतू जिला सैनिक कल्याण में स्थापित करने, कैंटीन के विस्तारीकरण के लिए बजट का प्रावधान करने और जिला सैनिक कल्याण के कार्यालय में टाइलिंग का कार्य करवाने की मांग रखी। लेफ्टिनेंट जनरल अजय चांदपुरिया ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर ब्रिगेडियर सुनील कुमार सोल, सेना मैडल, स्टेशन कमांडर जालंधर और ब्रिगेडियर एचपी सिंह कमांडर 350 इंफैंट्री बिग्रेड जालंधर सहित कर्नल हरमिंदर सिंह, एडम कमाडेंट 21 सब एरिया, सेवानिवृत कर्नल डीपी वशिष्ट, कर्नल योगेश समनोल, लै. कर्नल नानक चंद, लै. कर्नल रघुबीर सिंह, कर्नल सचदेव व भूतपूर्व सैनिक लीग के प्रधान ऑनरेरी कैप्टन शक्ति चंद व उप प्रधान उपस्थित रहे।