शिमला। महिला पर्यटकों की सुरक्षा पर पर्यटक हितधारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग शिमला के सौजन्य से नारकंडा में हिमाचल कन्सलटैन्सी आर्गनाइजेशन लिमिटेड (HIMCON) द्वारा आयोजित किया गया। इसमें 34 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
इसमें होटल व होम स्टे मालिकों, टैक्सी चालक, टूरिस्ट गाइड और दूर और ट्रेवल इत्यादि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को महिला पर्यटकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस समारोह पर पर्यटक सूचना अधिकारी विकम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अरूण शर्मा, डी. एफ. ओ कोटगढ़ ने भी भाग लिया और उन्होंने इको टूरिजम को बढ़ाने पर बल दिया। उनके साथ सपना रागंटा, वरिष्ठ प्रवक्ता, होटल प्रबन्धन खान-पान एवं पोषाहार संस्थान, कुफरी, शिमला, जाम्पा, स्कीइंग और रोमांच, नारकंडा, सुभाष कैंथला, जिला परिषद, नारकंडा, देवेन्द्र चौहान, वरिष्ठ कांस्टेबल, नारकंडा, राजेश शर्मा, अध्यक्ष, नगर पंचायत नारकंडा, कमल शर्मा, काउंसलर नगर पंचायत नारकंडा, और हिमकॉन के सहायक प्रबंधक एल. डी. वर्मा और समन्वयक अमित शर्मा ने महिला पर्यटकों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।