शिमला। पहाडों की रानी शिमला में क्रिसमस से पहले हो रही भारी बर्फबारी ने पर्यटकों के चेहरों पर खुशी ला दी है। पर्यटक नाच-गाकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं बारिश और बर्फबारी सर किसानों बागवानों के चेहरे भी खिल उठे है। शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर ने सड़क यातायात में भी भारी रुकावट पैदा कर दी है। सोमवार सुबह से शुरू हुई बर्फबारी ने शिमला जिले के कई ऊपरी इलाकों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।