शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद जो अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य भी है 26 दिसम्बर को कर्नाटक के बेलगाम में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए आज यहां से दिल्ली के लिये रवाना हो गई। प्रतिभा सिंह कल सुबह दिल्ली से हवाई मार्ग द्वारा कर्नाटक के बेलगाम को रवाना होंगी।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा ने बताया है कि 26 दिसम्बर को सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लेने के बाद प्रतिभा सिंह 27 दिसम्बर को बेलगाम में महात्मा गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के शताब्दी समारोह पर आयोजित स्मारक रैली में हिस्सा लेंगी।
इसके उपरांत पार्टी के शीर्ष नेताओं व प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला से भेंट कर संगठन से जुड़े सभी मसलों व पीसीसी के गठन को लेकर आपसी विचार विमर्श भी करेंगी।