शिमला, 13 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। राज्य में कोरोना के मरीज तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कोई भी जिला कोरोना से अछूता नहीं है। सभी 12 जिलों में हर दिन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। पिछले एक महीने में संक्रमण की दर 7.7 फीसदी पहुंच गई है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पांच फीसदी दर खतरनाक होती है।
कोरोना मामलों में उछाल से शासन-प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। शासन ने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की अपील की है। राज्य में गुरुवार को 440 नए केस सामने आए हैं, वहीं 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। शिमला में 43 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। वह निमोनिया से ग्रस्त था।
पिछले 24 घण्टों में 4207 सैंपल की जांच की गई थी। जिलेवार रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा 172 मामले कांगड़ा में आए हैं। इसके अलावा मंडी में 61, हमीरपुर में 51, शिमला में 36, बिलासपुर में 33, ऊना में 24, सिरमौर में 17, सोलन में 15, चम्बा व कुल्लू में 13-13 और किन्नौर में 05 संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 220 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
प्रदेश में अप्रैल के शुरुआती 13 दिन की रिपोर्ट देखें तो कुल 4054 मरीज मिले हैं। इस अवधि में राज्य में 11 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना की जिलेवार रिपोर्ट में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज कांगड़ा में 652 और सबसे कम लाहौल स्पीति में 15 हैं।
प्रदेश में विगत एक महीने के कोरोना के मामलों पर नजर डालें, तो इस अवधि में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 192 से बढ़कर 2145 पहुंच गई है। 12 मार्च को प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 192 थी जो 13 अप्रैल को 2145 पहुंच गई है। 12 मार्च से 13 अप्रैल के बीच प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 1.6 से 7.7 फीसदी पहुंच गई है।