ग्वालपुर स्कूल में वो दिन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कैंप आयोजित

शिमला। बाल विकास परियोजना करसोग के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्वालपुर में वो दिन योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग विपाशा भाटिया ने शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
शिविर में स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी विपाशा भाटिया ने बताया कि वो दिन योजना का उद्देश्य महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म एक ऐसा विषय है जिसके बारे में आज भी हमारे समाज में खुलकर बात नहीं की जाती है, जिसकी वजह से महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने शिविर में मौजूद स्कूली बच्चियों को इस बारे में जागरूक करते हुए कहा कि मासिक धर्म के दौरान हर रोज स्नान करना चाहिए।

नैपकिन का प्रयोग करने से पहले और बाद में साबुन से हाथ अच्छी तरह साफ़ करने चाहिए और एक नैपकिन का केवल बार ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि मासिक धर्म के दौरान महिलाएं उचित खान पान का ध्यान रखें और पौष्टिक आहार ग्रहण करें ताकि एनीमिया जैसे रोगों से बचाव सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान की।

शिविर में तहसील कल्याण अधिकारी करसोग भोपाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से जनहित में चलाईं जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

शिविर में स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए नारा लेखन, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में अक्षरा,आंचल, शिपाली, पायल,युक्ति,जिया,मधु और पूनम ने भाग लिया जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में अक्षरा, शिपाली, स्वीटी,जिया,सलौनी,युक्ति,प्रीति,पायल,आरूपी,प्रांजल,
नेहा,रचना,साधना,साक्षी,किरण,नव्या,सोनाली, मधु और पायल ने भाग लिया। इसी प्रकार नारा लेखन प्रतियोगिता में अक्षरा,शिपाली,स्वीटी,प्रांजल,सोनाक्षी, युक्ति,मधु, नव्या और आरुषि ने भाग लिया।

इस दौरान मुख्यतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।

इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्वालपुर के अध्यापक, प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *