जेबीटी अध्यापकों की दृष्टि बाधित श्रेणी की काउंसलिंग 15 को

ऊना। शिक्षा विभाग द्वारा कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों (जेबीटी) की दिव्यांग श्रेणी में आरक्षित पदों को प्रचलित भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुरूप अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर या बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन धर्मशाला से अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यार्थियों से अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना सोमलाल धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग श्रेणी की दृष्टि बाधित वर्ग की काउंसलिंग 15 जनवरी, 2025 को प्रातः 10 बजे निदेशक, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं विशेष योग्यजन सशक्तिकरण शिमला में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि द्रष्टिबाधित वर्ग से संबंधित पात्र अभ्यर्थी अपना पूरे बायोडाटा फार्म, शैक्षणिक और व्यवसायिक योग्यता प्रमाण पत्रों और अन्य वांछित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों सहित काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
उपनिदेशक ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को कॉल लेटर प्राप्त नहीं हुए हैं लेकिन उपरोक्त पदों के लिए पात्र हैं वे भी अपने सम्पूर्ण बायोडाटा फार्म में अपने स्थायी पते और शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों सहित काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का ब्यौरा कार्यालय की वेबसाइट www.himachal.nic.eleedu  पर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय व तिथि पर काउंसलिंग में उपस्थित नहीं होता है तो बाद में नियुक्ति के लिए उसका कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *