शिमला में हिट एंड रन का मामला, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौके पर मौत

शिमला, 17 अप्रैल। राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र में बीती मध्यरात्रि रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां के भट्टाकुफर में पैदल जा रहे पीडब्ल्यूडी के एक कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन सहित घटनास्थल से फरार हो गया। मृतक की पहचान राजुकमार (47) निवासी गांव मरुठी भट्टाकुफर के रूप में हुई है। वह पीडब्ल्यूडी के ढली स्थित कार्यालय में चौकीदार था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार रात्रि 12 बजे के करीब पैदल जा रहा था। तभी भट्टाकुफर में फल मंडी के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर लगने से राजकुमार सड़क के बीचों-बीच गिर गया था। पीछे से आ रहे वाहन सवारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस राजकुमार को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस जांच में जुट कर टक्कर लगाने वाली गाड़ी का पता लगा रही है। इसके लिए  सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहगीर को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है। इस सम्बंध में थाना ढली में आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए और 187 मोटर व्हीकल एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *