शिमला। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट पेश किया। इस दाैरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं कीं। अब 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर नहीं लगेगा। हिमाचल के लोगों की बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है।
लोगों का कहना है कि इनकम टैक्स स्लैब में 12 लाख तक की छूट काफी राहत देने वाली है इससे मध्यमवर्ग को काफी फायदा होगा। इलेक्ट्रिक आइटम्स और कपड़ों का सस्ता होना भी अच्छा है। केसीसी की लोन लिमिट बढ़ाकर पांच लाख किया गया है जिससे किसानों को फायदा होगा। वहीं बिहार को जिस तरह मखाना बोर्ड दिया दिया गया है वैसे ही हिमाचल के सेब को लेकर भी सेब बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए था l हिमाचल को पर्यटन की दृष्टि से भी कुछ राहत दी जानी चाहिए था।
वहीं चार्टड अकाउंटेंट राजीव सूद ने कहा कि हिमाचल की दृष्टी से बजट कुछ खास नहीं हैं। मध्यम वर्गीय लोगों को लेकर बजट कुछ राहत देने वाला है लेकिन ऐसा नहीं है कि 12 लाख तक टैक्स नहीं लगेगा। टैक्स के अलग अलग स्लैब है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की दृष्टि से पर्यटन कृषि बागवानी रेलवे के लिए बजट निराशाजनक हैं।