शिमला। केंद्र बजट को लेकर जहां मध्यम वर्ग खुश हैं तो वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बजट को हिमाचल और देश के लिहाज से निराशाजनक करार दिया है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि बजट में हिमाचल को हर बार की तरह झुनझुना ही मिला है। बजट में पहाड़ी राज्यों की उपेक्षा हुई है केवल बिहार और आंध्र प्रदेश का बजट में विशेष ध्यान रखा गया है।पांच ट्रिलियन इकनॉमी की बात की जा रही है लेकिन से बजट देश को नीचे की तरफ ले जाएगा।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में कोई फोकस नहीं किया गया है। खाली राजनीतिक घोषणाएं हुई हैं।
हिमाचल में रेलवे, हवाई अड्डे बनाने को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है।उद्योग, हाइड्रो प्रोजेक्ट्स में भी कोई बजट प्रावधान नहीं किया गया है। बजट में किसान, बेरोज़गार, गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग के विकास के लिए कोई योजनाएं नहीं बनाई गई है। टैक्स स्लैब में मध्यम वर्ग को राहत दिल्ली के चुनावों के मद्देनजर दी गई है जो अगले साल वापिस ले ली जाएगी। दिल्ली को भाजपा जीतना चाहती है इसलिए टैक्स स्लैब में राहत देकर लोगों को गुमराह करने की केंद्रीय बजट में कोशिश हुई। देश के वर्तमान और भविष्य के लिए बजट में कोई योजना नहीं है बजट पूरी तरह से निराशाजनक है।