
सुन्दरनगर। हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संघ की राज्य कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक गोपाल कंवर की अध्यक्षता में शीतला माता मंदिर परिसर, सुन्दरनगर, जिला मंडी, हि.प्र. में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सलाहकार विरेन्द्र खुराना, सह सचिव एन आर मेहता, कोषाध्यक्ष हेमंत कौशिक, जिला सचिव विजयपाल राय, चरण सिंह, प्रेम सिंह ठाकुर, वाई एस नेगी, हरिबल शर्मा, राजेंद्र ठाकुर अतर सिंह सहित प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए कार्यकारिणी के 20 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में एस एस गुलेरिया प्रधान मंडी जिला तथा शरभग्याल नेगी, प्रधान किनौर जिला, बिलासपुर से रमेश भारद्वाज प्रकाश शर्मा तथा आर के ठाकुर ने बतौर विशेष अतिथि भाग लिया।

इस के साथ-साथ ही कार्यकारिणी की मंडी जिला इकाई का साधारण अधिवेशन भी सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता एस एस गुलेरिया ने की। सर्वप्रथम के सी शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया 76 सदस्यों की उपस्थिती वाली सांझी बैठक में बैंक निर्देशक केशव नायक सहित वरिष्ठ सेवानिवृत्त सदस्यों विनोद शर्मा तथा वी एस गुलेरिया को सम्मानित किया गया।
बैठक मे मुख्यतः 1-1-2025 से देय त्रैवार्षिक पैंशन बढ़ोतरी को कम से कम 11% पर करने, न्यूनतम पैंशन 2500 रुपए करने, कर्मचारी कल्याण निधी को सुदृढ करने तथा इससे संबंधित नियमावली बनाने हेतु कमेटी का गठन करने, ईपीएफो पैंशन मे आ रही दिक्कतों को बैंक प्रबंधन के समक्ष उठाने हेतु निर्णय लिए गये।

केशव नायक ने रिटायर्ड कर्मचारियों की सभी समस्याओ को सहानुभूतिपूर्वक हल करने हेतु बोर्ड के समक्ष उठाने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।