शिमला । शिमला के जाखू क्षेत्र में आने वाले रीच माउंट एरिया में रविवार सुबह देवदार का हरा पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। साफ मौसम के बीच देवदार का यह पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। गनीमत यह रही किसी को चोटें नहीं लगी। पार्षद अतुल गौतम के अनुसार पेड़ को हटाया जा रहा है।