जुखाला में नशेड़ियों ने की पंचायत प्रधान पर किया हमला

बिलासपुर। थाना बरमाणा के तहत आने वाले गसौड़ में 3 युवाओं ने ग्राम पंचायत जुखाला के प्रधान की जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने प्रधान की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जब प्रधान ने पुलिस को फोन करना चाहा तो आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर फेंक दिया। प्रधान की पिटाई करने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी पंजाब की तरफ भाग गए हैं। थाना बरमाणा पुलिस ने ग्राम पंचायत प्रधान 51 वर्षीय जगदीश कुमार निवासी बटोली डाकघर जुखाला तहसील सदर की शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में ग्राम पंचायत जुखाला के प्रधान पद पर कार्यरत हैं । गत देर सांय मारकंड से अपने घर कार से आ रहा था। कार में उसके साथ नारायण दास निवासी नलवाड़ डाकघर जुखाला व हिमाचल पथ परिवहन निगम में बतौर परिचालक कार्यरत अवनीश कुमार भी बैठे थे। आराेप लगाया कि जैसे ही वह देर सायं करीब 7 बजे गसौड़ पहुंचा तो पीछे से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर 3 युवक सवार हाेकर आए और उसकी कार के आगे मोटरसाइकिल लगा दी। आरोप लगाया कि आरोपी युवकों ने आते ही डंडों से उससे मारपीट की। आरोपियों ने उन्हें कार से बाहर निकलने का मौका तक नहीं दिया। आरोपियों की पहचान राहुल निवासी माकड़ी-मारकंड, बंटी शर्मा निवासी गांव माकड़ी-मारकंड व पवन कुमार निवासी सोलधा के रूप में हुई है। इन तीनो की मारपीट से उसे सिर, पेट व मुहं पर चोटें लगीं तथा आरोपियाें ने उसकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप लगाया कि आरोपियों के पास तलवार व खोखरी भी थी। तीनों आरोपी कथित तौर पर नशेड़ी बताए ज रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *