HRTC चालक परिचालक संघ की सरकार को चेतावनी ,6 मार्च तक नही हुई ओवरटाइम सहित अन्य वित्तिय भत्तों की अदायगी तो होगा चक्का जाम

 

शिमला। रात्रि भत्ता सहित अन्य वितीय लाभों को न देने पर अब एचआरटीसी चालक परिचालक यूनियन ने सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ पहले ही मोर्चा खोल दिया है।वहीं शनिवार को यूनियन ने HRTC निगम मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन दिया और इस दौरान निगम व सरकार को दो टूक शब्दों शब्दो मे कहा कि अगर नही हुई भत्तों की अदायगी तो चक्का जाम से भी पीछे नही हटेंगे । वहीं यूनियन के पदाधिकारियों ने पूरे प्रदेश भर में मांगों को लेकर 6मार्च तक जन जागरण अभियान छेड़ रखा है।6मार्च के बाद यूनियन के पदाधिकारी आगामी रणनीति तय करेंगे

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के कोषाध्यक्ष पदम सिंह ठाकुर ने कहा कि 65 माह से रात्रि ओवर टाइम की अदायगी नही की गई है। इस बाबत मुख्यमंत्री से भी भेंट की जा चुकी है उन्होंने 12 अक्टूबर को पीटर हाफ से घोषणा की थी कि 50 करोड़ रूपया ओवरटाइम के लिए और 9 करोड़ रूपया मेडिकल के लिए 31 दिसंबर से पहले दे दिया जाएगा। उसके बाद मुख्यमंत्री से ओक ओवर में भेंट की गई उन्होंने आश्वासन कि जल्द ही 15करोड़ रुपये रिलीज हो जाएगा ।जो आज तक नही हुआ। हम धर्मशाला में सीएम साहब 22 जनवरी को धर्मशाला में भी मुख्यमंत्री के साथ भेंट की गई और मुख्यमंत्री ने 15 फरवरी तक का आश्वासन दिया।उसके बाद प्रबंधन से बात हुई प्रबंधन ने कहा कि पैसा नही आया है।उन्होंने कहा कि 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया ओएकिं सरकार की ओर से वार्ता का न्योता नही आया।आज से प्रतिदिन 6 मार्च गेट मीटिंग की जाएगी।उसके उपरांत उनके पदाधिकारी जन जागरण अभियान के बाद क्या निर्देश देते है उस तरह आगामी कार्यवाही की जाएगी।अगर समय रहते रात्रि ओवरटाइम व वित्तीय लाभों को अदा नहीं किया जाता तो चालक परिचालक काम छोड़ो अभियान व चक्का जाम जैसे आंदोलन की ओर आगे बढ़ सकते हैं। जिसके के लिए निगम प्रबंधन व सरकार जिमेवार होगी।

बाईट : पदम सिंह ठाकुर एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के कोषाध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *