धोखेबाज है कांग्रेस की सरकार, गारंटियों को नहीं किया पूरा : भाजपा

शिमला, 25 अप्रैल। हिमाचल भाजपा ने कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को धोखेबाज सरकार करार दिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले अनेक वायदे किए थे,लेकिन अब यह स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस ने गारंटियां देकर प्रदेश की जनता को धोखा दिया है।

उन्होंने कहा कि अभी तक किसी गारंटी को कांग्रेस पार्टी ने समय पर पूरा नहीं किया है। ऐसे में नगर निगम चुनावों को लेकर भी उनकी सभी गारंटियां पूरी नहीं हो पाएगी। नगर निगम के कांग्रेस के घोषणापत्र पर भी शिमला की जनता भरोसा नहीं करेगी।

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कर्मचारियों को ओपीएस मिलना अभी शुरू नहीं हुआ भी केवल वादा बन कर रह गया। कर्मचारियों को 11 फीसदी डीए नहीं दिया और केवल तीन फीसदी की घोषणा की गई है, पर देना शुरू नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि 18 से 60 साल तक की किसी भी महिला को 1500 रुपये नहीं दिए गए है। यह प्रदेश की माताओं और बहनों के साथ धोखा है। प्रदेश के युवाओं को कहा कि पांच लाख रोजगार देंगे, देने की बात तो दूर जिनके पास नौकरियां थीं उनसे भी नौकरियां छीन ली गईं।
रणधीर शर्मा ने कहा कि आउटसोर्स के तहत लगे लोगों को निकाला गया है। एक गारंटी और थी कि प्रदेश का बागवान फलों की कीमत खुद तय करेगा, पर बागबानी मंत्री भी अपनी बात से पलटे।

शर्मा ने कहा कि बागवानी मंत्री का पहला ही बयान सरकार बनने के बाद था कि यह तो संभव ही नहीं है। 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात तो दूर है, यहां तो बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। प्रदेश में 900 संस्थान बंद कर जनता से धोखा दिया गया है। विधायक निधि को भी बंद कर विधायकों को धोखा दिया गया है। सुक्खू ने कर्जमुक्त प्रदेश बनाने की बात की थी पर पिछले चार महीने में ही 6000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *