शिमला। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे नशा माफिया के खिलाफ देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रूमीत सिंह ठाकुर का कहना है नशा माफिया का सीधा एनकाउंटर कर दिया जाए ताकि प्रदेश से नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर की अगवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक शिमला को इस संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा है। पुलिस अधीक्षक के माध्यम से ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को भेजा गया है। ज्ञापन के माध्यम से चिट्टा का व्यापार करने वालों को सीधा एनकाउंटर करने की मांग की है। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 31ए में मृत्युदंड का प्रावधान भी है, इसलिए देवभूमि क्षत्रिय संगठन मांग करता है कि चिट्टा तस्करों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ रहा है, जिसकी चपेट में युवा वर्ग आ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को सीधा एनकाउंटर किया जाए।