हिमाचल में 1172 हुए कोरोना के सक्रिय मामले, 24 घण्टों में मिले 198 संक्रमित

शिमला, 26 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। सैंपलों की संख्या बढ़ाने के साथ ही नए केसों के आने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और आंकड़ा अब 1172 पहुंच गया है। हालांकि अच्छी बात यह है कि हर रोज बड़ी संख्या में संक्रमित स्वस्थ भी हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 198 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 296 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई।

24 घण्टों में आए मामलों में सर्वाधिक 62 कांगड़ा, मंडी में 28, हमीरपुर में 18, चम्बा में 17, सिरमौर में 16, सोलन में 14, ऊना में 13, कूल्लु में 11, शिमला में 8, बिलासपुर में 7, लाहौल-स्पीति में 3 और किन्नौर में 1 नए मामले की पुष्टि हुई है।

सक्रिय 1172 मामलों की बात करें तो इनमें सबसे अधिक 278 मामले कांगड़ा जिला में हैं। मंडी में 190, शिमला में 68, सोलन में 72, हमीरपुर में 129, सिरमौर में 92, बिलासपुर में 99, कुल्लू में 66, चम्बा में 76, किन्नौर में 15 तथा लाहौल-स्पीति में 11 व ऊना में 76 मामले शामिल हैं।

प्रदेश में कोविड के अब तक 321061 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 315652 लोग ठीक हुए हैं और 4216 की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *