शिमला शहर में अण्डरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स पर 146 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं: मुख्यमंत्री

शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां लोक निर्माण विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए छोटा शिमला से विल्ली पार्क तथा शिमला शहर के अन्य क्षेत्रों में अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस मत्त्वाकांक्षी परियोजना पर 146.34 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
उन्होंने अधिकारियों को इस परियोजना को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना शिमला शहर में बुनियादी अधोसंरचना को मजबूत करने में सहायक साबित होगी, इससे स्थानीय लोगों की सुविधाओं में वृद्धि होंगी और पर्यटकों की संख्या बढ़ौतरी होगी। इससे शहर में भारी बर्फबारी और प्रतिकूल मौसम के दौरान भी उपभोक्ताओं को निर्बाध और सप्ताहभर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इस परियोजना के साकार होने से शिमला शहर के सौन्दर्य में वृद्धि होगी और पर्यटकों को शिमला के ऐतिहासिक गौरव के दर्शन होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स के निर्माण से सड़क को बार-बार खोदने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी उपयोगिताएं जैसे पानी की पाइप लाइनें, बिजली की लाइनें और फाइबर केबल एक सामान्य भूमिगत डक्ट में बिछाई जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स का निर्माण कार्य राज्य सरकार के ‘हरित हिमाचल’ परिकल्पना के अनुरूप होना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस कार्य के निष्पादन के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में पर्यटकों की आमद में बढ़ौतरी करने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं और उनकी सुविधा के लिए आवश्यक बुनियादी अधोसंरचना का निर्माण किया जा रहा है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पंत, प्रधान सचिव देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *