हिमाचल के दुर्गम क्षेत्रों में 3104 शिक्षकों को भर्ती करेगी सरकार, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा चयन

शिमला, 26 अप्रैल। हिमाचल की सुक्खू सरकार सूबे के दुर्गम और दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षकों के 3104 पदों को भरेगी। इसमें जेबीटी, टीजीटी, कला और शास्त्री शिक्षक भर्ती होंगे। दसवीं, बारहवीं कक्षा सहित बीएड और डीएलएड के अंकाें के आधार पर इन शिक्षकों का चयन किया जाएगा।

अस्थायी शिक्षकों की भर्ती के लिए टेट पास होना जरूरी रखा गया है। शिक्षकों के जिला कैडर के पदों की भर्ती शिक्षा उपनिदेशक और राज्य कैडर के पदों की भर्ती निदेशक करेंगे। शिक्षण संस्थानों के प्रभारियों को भी अस्थायी शिक्षकों को पदभार सौंपने से पहले आवश्यक दस्तावेज जांचने के लिए कहा गया है। अगर किसी संस्थान में अपात्र को पदभार सौंपा गया तो ऐसे शिक्षण संस्थान के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इस संदर्भ में विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव को वीरवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में चर्चा के बाद मंत्रिमंडल बैठक में रखा जाएगा। नगर निगम शिमला के चुनाव के बाद कैबिनेट बैठक प्रस्तावित है। शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के अनुसार इन भर्तियों को लेकर उपनिदेशक और निदेशक को इसके प्रचार प्रसार के लिए कहा है।

आवेदन करने के लिए दिया जाएगा 15 दिन का समय
शिक्षकों के पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने को 15 दिन का समय दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों को जांचने के बाद शिक्षकों का अस्थायी तौर पर चयन किया जाएगा। प्रस्ताव में शिक्षकों के चयन के लिए अंकों का निर्धारण भी कर दिया है। वेतन तय करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने सरकार को नियमित और अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों को दी जाने वाली राशि की जानकारी दी है। कैबिनेट बैठक में इस बाबत अंतिम फैसला होगा।

जेबीटी के भरे जाएगें सबसे ज्यादा 1577 पद

शिक्षा विभाग ने जो प्रस्ताव तैयार की है उसमें जेबीटी के सबसे जयादा 1577 पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा टीजीटी आर्टस के 532, टीजीटी नॉन मैडिकल के 389, टीजीटी मैडिकल के 216, शास्त्री के 247, ड्राइंग मास्टर के 143 पदों को भरने का प्रपोजल तैयार किया गया है। सरकार ने आदेशानुसार ड्राइंग मास्टर के पदों को केवल उन्हीं स्कूलों में भरा जाएगा जहां पर बच्चाें की संख्या सौ या उससे जयादा होगी। मौजूदा समय में डीएम के 947 में से 881 पद खाली है।

अंकाें के आधार पर शिक्षकों के चयन का यह होगा मापदण्ड

दसवीं, बारहवीं कक्षा सहित बीएड और डीएलएड के अंकाें के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने अंकों के आधार पर चयन का क्राइटिरिया भी तय किया है। इसके तहत बारवीं कक्षा के लिए पीजीटी के लिए 10 अंक तय किए है। टीजीटी के लिए 20 एलटी शास्त्री और डीएम के लिए भी 20 अंक की शर्त रखी गई है और जेबीटी के लिए 30 अंक तय किए है। बीएड पीजीटी के लिए 20, टीजीटी के लिए 25, एलटी, शास्त्री और डीएम की 25, जेबीटी 35,पोस्ट ग्रेचुएट पीजीटी की 35 अंकों की निर्धारित किए गए है। मैट्रिक पीजीटी 20, एलटी, शास्त्री और डीएम भी 20 और जेबीटी के लिए 30 अंक तय किए है। विभाग ने यह भी तय किया है कि कोई भी अभ्यार्थी बिना टीईटी प्रमाणपत्र के योग्य नहीं समझा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *