शिमला, 27 अप्रैल। येलो अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को बादल बरसे। राज्य के निचले व मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश-ओलावृष्टि हुई। जबकि राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा। बेमौसमी बारिश के साथ ओले गिरने से गेहूं और नकदी फसलों मटर व टमाटर को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी 30 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम के खराब रहने की आशंका जताई है।
इस दौरान मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में गरज व तड़ित के साथ बारिश- ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले चार दिन उच्च पर्वतीय भागों में बर्फ गिरने का भी अनुमान है। कूल्लु व चम्बा के ऊंचे इलाकों समेत जनजातीय क्षेत्रों में हिमखण्ड गिरने की भी आशंका जताई गई है। बुधवार को कांगड़ा में 26 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई। इसके अलावा भुंतर में छह व कल्पा, डल्हौजी व सियोबाग में एक-एक मिमी वर्षा हुई। हमीरपुर में बाद दोपहर झमाझम बरसात होने से मौसम सुहावना हो गया।
बीते 24 घण्टों की बात करें तो चौपाल में 30, मंडी में 17, कोटखाई में आठ व ठियोग में छह मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। बादलों के बरसने से राज्य के मैदानी भागों में गर्मी का प्रकोप कम हुआ है।
ऊना में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री, शिमला में 21.9, सुंदरनगर में 29.8, भुंतर में 26.6, कल्पा में 15.6, धर्मशाला में 26, नाहन में 29.3, केलांग में 11.8, सोलन में 27, मनाली में 19.5, कांगड़ा में 30.2,
मंडी में 29.3, बिलासपुर में 32, हमीरपुर में 32.1, चम्बा में 28.7, डल्हौजी में 18.2, जुब्बड़हट्टी में 24.5, कुफरी व नारकंडा में 14-14, कुकुमसेरी में 14.6 और
रिकांगपिओ में 21.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।