एलआईसी शाखा संजौली में महिला दिवस पर बीमा सखी सम्मानित

शिमला। एलआईसी संजौली शाखा में महिला दिवस का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर शाखा में भर्ती की गयी बीमा सखियों को सम्मानित किया गया।  महिला दिवस के मौके पर विशेष प्रशिक्षण एवं मनोरंजक गतिविधियां जैसे तम्बोला, संगीत व् नृत्य का भी आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में आरम्भ की गयी बीमा सखी योजना के अंतर्गत शाखा में 50 से अधिक महिलाओं की भर्ती की गयी है यह योजना महिलाओं के उज्जवल भविष्व के लिए एक रोज़गार प्रदान करने वाली योजना है जिसके अंतर्गत 7000 रूपये प्रतिमाह मानदेय महिला अभिकर्ताओं को दिया जाता है।  शाखा प्रबंधक श्रवण कुमार एवं विकास अधिकारी अनीता तपन गुप्ता ने बताया के यह भर्ती प्रक्रिया हर महीने शाखा में आयोजित की जा रही है जिस से महिला सशक्तिकरण और उनके लिए अतिरिक्त आय के अवसरों और समानता प्राप्त करने की स्वायत्तता प्रदान होगी । इस अवसर पर दीपक शर्मा, यशस्वी, विवेक एवं सहायक शाखा प्रभन्दक बोधराज चौहान और विक्रम नेगी भी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *