राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत, विपक्ष बोला झूठा दस्तावेज सरकार ने किया पेश, 2 साल के बाद भी सरकार के पास बताने के नहीं कोई उपलब्धि

SHIMLA. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आगाज राज्यपाल के अभिभाषण से हुआ।52 पेज के अभिभाषण को विपक्ष ने झूठा दस्तावेज करार दिया है और कहा है कि सरकार के पास दो साल के कार्यकाल के बाद भी बताने के लिए कुछ भी नहीं है। सरकारराज्यपाल के अभिभाषण के माध्यम से भी झूठ बोल रही है जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भाजपा राज में दुर्दशा हुई है जिसमें वर्तमान सरकार सुधार कर रही है और 2027 तक हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कांग्रेस सरकार काम कर रही है।

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार के पास केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के साथ-साथ पूर्व सरकार द्वारा किए गए काम ही हैं जिसके बारे में वह बात कर सकती है। इसके बाद भी केंद्र सरकार के प्रति आभार का एक शब्द भी नहीं बोलता है उल्टा सहयोग न देने का ही आरोप लगाती है। प्रदेश में बुर्जुगों को मिलने वाली वृद्धा पेंशन भी छह महीनें से नहीं आई है। प्रदेश में आज तक ऐसा नहीं हुआ है। बजट अभिभाषण में ऐसे–ऐसे दावे किए गए कि जिसे सुनकर मैं भी चौंक गया। सरकार कहती है कि प्रदेश में 69 स्वास्थ्य संस्थाओं को आदर्श चिकित्सा संस्थान बना दिए गए हैं और उसमें विशेषज्ञों की टीम के साथ अत्याधुनिक एमआरआई मशीनें भी लगाई गई है। मैं भी एक विधानसभा क्षेत्र से विधायक हूं मुझे तो अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई संस्थान नजर नहीं आया। हमारे बाकी भी विधायक है सबका यही कहना है। मुख्यमंत्री झूठ पर झूठ बोल रहे हैं और दस्तावेज में सच्चाई को छुपाया गया है। प्रदेश में निराशाजनक माहौल बना है हर वर्ग सरकार से दुखी है। मुख्यमंत्री केवल सरकार बचाकर खुश हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *