अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित

बंगाणा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में वो-दिन योजना, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, एनीमिया और बच्चे के प्रथम एक हज़ार दिन विषय पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर रहे जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस दौरान सीएससी बंगाणा के मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रियंका हीरा ने वो-दिन योजना, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन एनीमिया और बच्चे के प्रथम 1000 दिन विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दीं। उन्होेंने कहा कि यह आयोजन छात्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने युवाओं को स्वस्थ्य जीवनशैली और महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठन, पोस्टर मेकिंग, एकल नृत्य और समूह नृत्य, और स्किट प्रेजेंटेशन जैसी प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहे अभ्यर्थियों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक मिशन शक्ति ईशा चैधरी, लिंग विशेषज्ञ, रेखा, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ डीएचईडब्ल्यू नवीन ठाकुर, कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर, एनसीसी ऑफिसर डॉ. विनोद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *