SHIMLA. हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक (BOCW) कल्याण बोर्ड की 48वीं निदेशक मंडल बैठक 12 मार्च 2025 को हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, शिमला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नरदेव सिंह कंवर ने की। इस बैठक में रविंद्र सिंह रवि, भूपेंद्र सिंह, जे.सी. चौहान, हेमा तंवर, राजीव कुमार, मनीष करोल, ज्योति चौहान, अमर सिंह, नरेश चौहान और नीलम गुप्ता सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
मुख्य निर्णय एवं अनुमोदन:
1. वार्षिक बजट मंजूरी:
• बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹219.46 करोड़ के वार्षिक बजट को मंजूरी दी, जिससे निर्माण श्रमिकों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।
2. सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए बजट आवंटन:
• ₹160 करोड़ की राशि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए स्वीकृत की गई, जिससे श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
3. शिक्षा को बढ़ावा:
• श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए ₹35 करोड़ की लागत से देहरा में एक डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया।
4. कौशल विकास और रोजगार के अवसर:
• श्रमिकों को अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया।
5. श्रमिकों के डेटा का डिजिटलीकरण:
• सभी श्रमिकों की जानकारी और रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में संग्रहीत करने का फैसला किया गया, जिससे प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके।
6. जागरूकता और प्रचार-प्रसार कार्यक्रम:
• श्रमिकों को उनके अधिकारों और योजनाओं की जानकारी देने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार (IEC) कार्यक्रम चलाने की मंजूरी दी गई।
7. इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार:
• बोर्ड ने हमीरपुर कार्यालय के नवीनीकरण की मंजूरी दी, जिससे प्रशासनिक कामकाज को और बेहतर किया जा सके।
बैठक के अंत में माननीय अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि बोर्ड निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।