बसाल में नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत मेगा शिविर आयोजित

ऊना। नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत पशु चिकित्सालय बसाल में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक पालमपुर डॉ अजय चौधरी की अध्यक्षता में एक मेगा शिविर आयोजित किया गया। इस मेगा शिविर में स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के गांवों के लगभग 90 पशुपालकों ने भाग लिया और पशुपालन संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।
इस अवसर पर सहायक निदेशक पशुपालन डॉ दिनेश परमार ने पशुपालकों को विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा पशुपालन को व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
पशु चिकित्सा अधिकारी बसाल डॉ दीपिका भारती जोशी ने बताया कि मैगा शिविर में 10 कुत्तों के निःशुल्क जन्म दर नियंत्रण ऑपरेशन किए गए तथा 30 कुत्तों को निशुल्क एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई। साथ ही शिविर में उपस्थित पशुपालकों को निशुल्क पशुओं के लिए टॉनिक व अन्य आवश्यक दवाइयां का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि मेगा शिविर आयोजित करने का उद्देश्य पशुपालकों को आधुनिक पशुपालन तकनीकों और सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि करना है। विभाग द्वारा इस तरह के जागरूकता शिविर आगे भी आयोजित किए जाएंगे ताकि पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसके अलावा पशुपालकों को पशुओं में होने प्रजनन संबंधी समस्याओं बांझपन को पहचान व इलाज के विभिन्न तरीकों बारे विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सर्जन डाॅ मनोज, डॉ अनूप रुटवल, डॉ निशांत, डॉ शिल्पा, डॉ राधिका, डॉ दीपशिखा सहित पशु चिकित्सालय बसाल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *