चार महीने में जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई कांग्रेस सरकार : राजीव बिंदल

शिमला, 28 अप्रैल। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने आरोप लगाया है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार केवल चार महीने में ही जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। कांग्रेस सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है। नगर निगम चुनाव में एक भी ऐसी घोषणा कांग्रेस व कांग्रेस की सरकार ने नहीं की है जिस पर इनका अपना कोई योगदान हो।

बिंदल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में रोप-वे बनाने की बात कर रही है, जबकि भाजपा सरकार केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पर्वतमाला योजना के अंतर्गत रोप वे निर्माण के लिए 1500 करोड़ रुपये पहले ही दे चुकी है।

इसी तरह कांग्रेस पानी देने की बात कर रही है, लेकिन 1800 करोड़ रुपये की नई योजना पहले ही भाजपा सरकार शुरू कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शिमला नगर निगम को लेकर दिशाविहीन है। भाजपा ने 40,000 लीट कर मुफ्त पानी प्रति मास देने की घोषणा की है। शिमला के सौंदर्यीकरण, सड़कों के, पुलों के, पार्किंगों के, शौचालयों के निर्माण की घोषणा की है।

बिन्दल ने कहा कि भाजपा, केन्द्र की भाजपा सरकार से शिमला के विकास के लिए माकूल धन उपलब्ध करवाएगी।

उन्होंने शिमला नगर निगम में भाजपा की जीत का दावा किया और कहा कि शहर की जनता स्वीकार कर रही है कि भाजपा ने शिमला के विकास के लिए नए आयाम स्थापित किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *