शिमला । HPPCl के चीफ़ इंजीनियर मौत के मामले पर राजनीति भी गरमाने लगी है। विपक्षी दल बीजेपी द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे है साथ ही विपक्ष ने अधिकारियों को बचाने के आरोप लगाए है। वही लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसको लेकर पलटवार किया है और भाजपा को इस मामले में राजनीति न करने की नसीहत दी है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह एक संवेदनशील विषय है ऐसी घटना प्रदेश में होना गंभीरता का विषय है ।सरकार को जो कार्यवाई करनी थी वो कार्यवाई की जा चुकी है मौत के कारणों का पता लगाना एक जाँच का विषय है लेकिन प्राथमिक आधार पर FIR दर्ज की जा चुकी है ।उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी इस मामले में दोषी होगा उस पर करवाई की जाएगी।
विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहा हैं इन्होंने कहा कि इस मामले को सीबीआई को सौपना उचित नहीं है क्यूंकि हिमाचल पुलिस मामले को सुलझाने में सक्षम है। उन्होंने विमल नेगी के परिजनों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जाँच की जाएगी ।उन्होंने कहा कि जाँच के लिए पुलिस अधिकारियों की एसआईटी गठित की जाएगी और दोषियों को सज़ा ज़रूर मिलेगी ।