उपायुक्त ने गर्मियों के मौसम के मद्देनजर ली समीक्षा बैठक, संबंधित विभागों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ऊना। जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बुधवार को अपने कार्यालय में गर्मियों के सीज़न के मद्देनज़र की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को गर्मियों के सीज़न में आवश्यक कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिए ताकि गर्मी के मौसम में किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके।
उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को जल संकट संभावित क्षेत्रों की पहचान कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जल संकटग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों और वैकल्पिक जल आपूर्ति की योजना बनाने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग को हीट वेव से सुरक्षा प्रबंधन सुनिश्चित करने, दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता और हीट वेव से प्रभावित या मृत्यु होने वाले व्यक्तियों का डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को पीडीएस प्रणाली के तहत खाद्यान्न का पर्याप्त स्टॉक और आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वन अग्नि की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सतर्कता दलों की तैनाती और निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन अग्नि संभावित क्षेत्रों में अग्निशमन उपकरणों को क्रियाशील बनाए रखने को कहा ताकि किसी भी अनहोनी को समय पर रोका जा सके। कृषि विभाग को उच्च तापमान में फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव को रोकने के लिए किसानों को जल संरक्षण तकनीकों का प्रयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही, स्कूलों के परिसर में मधुमक्खियों के छत्ते और र्होनेस्ट को हटाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
इस मौके पर एएसपी संजीव भाटिया, डीएफओ सुशील राणा, कमांडेंट 12वीं वाहिनी बनगढ़ विकास सकलानी, उप निदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, उप निदेशक उद्यान केके भारद्वाज, डीएफएससी राजीव शर्मा,  स्वास्थ्य विभाग से डॉ ऋचा कालिया, अग्निशमन विभाग की ओर से अशोक कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *