जंगलों की आग को लेकर वन विभाग सचेत, आम लोगों को जागरूक करने के साथ आग की रोकथाम की अपील

 

शिमला। गर्मियों का मौसम शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश में जंगलों में आग लगने के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार अभी तक कम मामले सामने आए हैं लेकिन वन विभाग ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है।मुख्य अरण्यपाल वन वृत्त शिमला के.थिरुमल ने प्रेस वार्ता कर जंगलों की आग की रोकथाम में लोगों से सहयोग की अपील के साथ-साथ जंगलों में आग न लगाने का आग्रह किया है।

मुख्य अरण्यपाल वन वृत्त शिमला के. थिरुमल ने कहा कि प्रदेश अभी बारिश अच्छी हो रही है इसलिए जंगलों की आग के मामले कम आ रहे हैं। अब तक प्रदेश में 89 जंगलों की आग के मामले सामने आए हैं लेकिन वनों में आग की घटनाएं बढ़ सकती हैं।15 जून तक वनों में आग की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे में लोगों को वनों में लगने वाली आग के प्रति जागरूक करने का काम वन विभाग कर रहा है। पंचायत स्तर पर लोगों के वन विभाग के गार्ड, रेंजर, डीएफओ जागरूक कर रहे हैं। लोगों को जंगलों में आग नहीं लगानी चाहिए। इससे वनों को नुकसान के साथ छोटे छोटे जीव जंतु को नुकसान होता है। वन विभाग लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है ताकि वनों को बचाया जा सके। पिछले वर्ष भी प्रदेश में 2500 आग के मामले सामने आए थे जिसमें करोड़ों की वन संपदा का नुकसान हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *