रविवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सिंगल सेशन में होगी परीक्षा

ऊना। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2025 को सुचारु और समन्वित तरीके से सम्पन्न करवाने को जिला प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2025 रविवार 4 मई को ऊना जिला के 4 परीक्षा केंर्द्रों में करवाई जाएगी जिनमें कुल 1488 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इन परीक्षा केंद्रों में राजकीय डिग्री कॉलेज ऊना, जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला, केंद्रीय विद्यालय सलोह और बी.बी.एन.बी. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह शामिल हैं। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सिंगल सेशन में आयोजित होगी।
जतिन लाल ने बताया कि नीट परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुचारु एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए सुरक्षा, निष्पक्षता और पारदर्शिता संबंधी सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी और बायोमेट्रिक सत्यापन जैसी व्यवस्थाएं भी उपलब्ध हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा पत्र पर निर्धारित समय और तिथि के मुताबिक दर्शाए गए परीक्षा स्थल पर पहुंचने की अपील की है।
जतिन लाल ने बताया कि नीट परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुचारु एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए सुरक्षा, निष्पक्षता और पारदर्शिता संबंधी सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी और बायोमेट्रिक सत्यापन जैसी व्यवस्थाएं भी उपलब्ध हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा पत्र पर निर्धारित समय और तिथि के मुताबिक दर्शाए गए परीक्षा स्थल पर पहुंचने की अपील की है।