शिमला, 14 मई। एक युवक ने अपनी पशुशाला में आग लगा दी और फरार हो गया। अग्निकांड में पशुशाला जल कर राख हो गई। पशुशाला में दो गाय और एक बछड़ी बंधी थी। बछड़ी की जिंदा जलने से मौत हो गई। शोभाग्य यह रहा कि गांववालों ने पशुशाला में बंधी दो गायों को समय रहते बचा लिया।
मामला राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र अंतर्गत मशोबरा के गांव रचोल का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रचोल गांव निवासी सूरज प्रकाश (24) ने शनिवार देर शाम अपनी पशुशाला में आग लगा दी। सूरज प्रकाश शादीशुदा है और उसकी पत्नी मायके में रह रही है। घटना के समय घर में सूरज प्रकाश की बहन मौजूद थी, जबकि उसके माता-पिता रिश्तेदार के पास गए थे।
बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त होकर सूरज प्रकाश ने पशुशाला को आग के हवाले किया और मौके से फरार हो गया। आग के भड़कने पर गांव वाले इकट्ठे हुए और पशुशाला में बंधी दो गायों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि एक बछड़ी आग की चपेट में आ गई और झुलसकर उसकी मौत हो गई। आरोपी सूरज प्रकाश के बगल में रहने वाली अनिता पत्नी मनोहर ने इस सम्बंध में थाना ढली में शिकायत दर्ज करवाई है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 436 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना में एक मवेशी की मौत हुई है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।