हिमाचल में सीजन का सबसे गर्म दिन, पारा 40 डिग्री के पार

शिमला, 14 मई। हिमाचल प्रदेश में अब गर्मी का कहर दिखने लगा है। मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। तापमान में अचानक आ रहे बदलावों से लोग खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार कर गया और यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ।

ऊना में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। पिछले कल की तुलना में यहां का पारा 1.2 डिग्री अधिक रहा। ऊना जिला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही सूरज की तपिश काफी अधिक महसूस होने लगी थी, जो दिन चढ़ते ही लू का एहसास कराने लगी। आलम यह था कि दिन में लोगों ने घरों से बाहर निकलने से परहेज किया। ऊना में जहां गर्मी ने सीजन का नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं सिरमौर जिला के धौलाकुंआ में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। इसके अलावा नौ शहरों का पारा 30 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

बिलासपुर के बरठीं में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री,
हमीरपुर में 35.9, बिलासपुर में 34.5, मंडी में 33.8, कांगड़ा में 33.7,चम्बा में 33.6, नाहन में 33.1, सोलन में 32, सुंदरनगर में 30.6, धर्मशाला में 30 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के पहाड़ी इलाकों में भी तपिश महसूस की जा रही है। शिमला में अधिकतम तापमान 25 डिग्री, मशोबरा में 23.2 डिग्री, भुंतर में 27.3 डिग्री, डल्हौजी में 21.3 डिग्री और कुफरी में 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शिमला में पिछले कल की तुलना में तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट रही।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश, अंधड़ व बर्फबारी संभव है। हालांकि, इनमें अधिकांश भाग पहाड़ी होगा और मैदान में तपिश बरकरार रहेगी। मौसम विभाग ने आगामी 18 मई तक राज्य के मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में गरज व तड़ित का येलो अलर्ट भी जारी किया है। बीते 24 घण्टों के दौरान सुंदरनगर में छह, चौपाल में पांच, राजगढ़ व मंडी में चार-चार और सोलन में तीन मिमी वर्षा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *