पूरे देश में हो रहा तुर्की के सेब ओर अन्य उत्पादों का बहिष्कार, पूर्ण प्रतिबंध लगाने की सरकार से हो रही मांग, कुलदीप राठौर बोले बिलासपुर, मनाली लेह, रेल लाइन के सैटलाइट सर्वे से तुर्की की कंपनी हो बाहर

 

Shimla..तुर्की द्वारा पाकिस्तान को सैन्य ड्रोन देने और भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों की आलोचना करने के कारण भारत में ‘बायकॉट तुर्की’ अभियान शुरू हो गया है। जिसके बाद तुर्की से सेब और अन्य उत्पादों का बहिष्कार किया जा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप राठोर ने एक बार सिर्फ तुर्की के सेब पर प्रतिबंध लगाने और हिमाचल प्रदेश में तुर्की की कंपनी द्वारा किए जा रहे रेल लाइन के सैटलाइट सर्वे से कंपनी को बाहर करने की केंद्र सरकार से मांग की है।

कुलदीप राठौर ने कहा कि व्यापार और शत्रुता एक साथ नहीं चल सकती। हिमाचल प्रदेश के सेब व्यापारियों सहित पूरे देश के व्यापारी तुर्की से सेब आयात का बहिष्कार कर रहे हैं केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी जल्द तुर्की से से आयात पर प्रतिबंध की बात कही है यह फैसला स्वागत योग्य है। कुलदीप राठौर ने कहा कि तुर्की में सेब के मूल्य को कम आंका जाता है। केवल आंशिक भुगतान ही बैंकों के माध्यम से किया जाता है बाकी का भुगतान हवाला के जरिए किया जाता है ऐसे में इस हवाले के पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद में भी हो सकता है इस तरह का संदेह पूर्व में भी जताया जा चुका है। ऐसे में भारत सरकार को इस पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है। वहीं कुलदीप राठौर ने हिमाचल प्रदेश बिलासपुर मनाली लेह रेल लाइन का सर्वे तुर्की की कंपनी द्वारा किया जा रहा है। यह सर्वे सेटेलाइट से किया जा रहा है। लेह से आगे चीन का बोर्डर शुरू हो जाता है। यह काफी संवेदनशील मामला है। ऐसे में यहां की जानकारी तुर्की के पास पहुंच सकती है। राठौर ने मांग की है कि केंद्र सरकार को तुरंत इस कंपनी से करार खत्म करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *