भारत सेनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी की भाषा में अंतर , सर्वदलीय बैठक में कुछ और बाहर कुछ : बिहारी

शिमला, भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने जारी प्रैस बयान में कहा कि वर्तमान समय में पूरे देश भर में भारतीय जनता पार्टी के आग्रह पर तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इन यात्राओं का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेनाओं की वीरता, साहस एवं पराक्रम का सम्मान करना, अभिनंदन करना है। जिस प्रकार से भारतीय सेनाओं ने कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा भारतीय पर्यटकों की नृशंस हत्याओं का मुंहतोड़ जवाब पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर दिया है, वह हमारी सेनाओं की वीरता और कौशल को प्रदर्शित करता है। इन यात्राओं में केवल भाजपा ही नहीं अपितु पूरे समाज के लोग सहभागी हो रहे हैं।
बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि सिटिजन फाॅर नेशनल सिक्योरिटी के बैनर तले इन तिरंगा यात्राओं का संचालन पूरे देश में व हिमाचल प्रदेश में किया जा रहा है और जिस प्रकार से इन तिरंगा यात्राओं में आम जनमानस जुड़ रहा है उससे स्पष्ट होता है कि जिस प्रकार से भारतीय सेनाओं ने अपना शौर्य दिखाया है, उससे प्रत्येक भारतवासी गौरवान्वित है और इन तिरंगा यात्राओं से हमारी राष्ट्र की सेनाओं का मनोबल भी बढ़ा है।
बिहारी लाल शर्मा ने आगे कहा कि विपक्षी दल के कुछ नेताओं ने जिस प्रकार से बयानबाजी की है वह निंदनीय है और इस प्रकार की भाषा का उपयोग हमें हमारे देश व सेना के लिए कतई नहीं करना चाहिए इससे न केवल सेनाओं का मनोबल आहत होता है बल्कि आतंकवादियों व पाकिस्तानियों को आश्रय भी मिलता है। उन्होनें कहा कि विपक्षी दल जब सर्वदलीय बैठक में शामिल होते हैं तो वहां उनकी भाषा कुछ और होती है और बैठक से बाहर आते ही उनकी भाषा बदल जाती है।
बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि देश व सेना के सम्मान के लिए राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर सभी को इन तिरंगा यात्राओं में शामिल होना चाहिए और आम जनमानस को भी इन तिरंगा यात्राआंे में सम्मिलत होकर देश व सेना के सम्मान को बढ़ाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में 171 मंडलों एवं 94 जिला परिषद वार्डो के तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *