वस्त्र मंत्रालय द्वारा शिमला में ‘एकता’ प्रदर्शनी व ज्ञान सत्र का आयोजन,,,कारीगरों और शिल्प उद्यमियों को मिल रहा नया मंच, 19 से 26 मई तक चलेगी प्रदर्शनी

 

Shimla.वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज से शिमला के पदम देव कॉम्प्लेक्स रिज़ मैदान पर ‘एकता’ (एक्सबिशन कम नॉलेज शेयरिंग फॉर टेक्सटाइल एडवांटेज) का आगाज हो गया है। यह प्रदर्शनी 26 मई तक चलेगी जिसमें देश भर के स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादो के 70 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन हिमाचल के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने किया।

इस दौरान प्रबोध सक्सेना ने कहा कि टेक्सटाइल मंत्रालय के द्वारा इस तरह का आयोजन करवाना काफी सराहनीय है शिमला में शिमला वासियों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेगी। जिसमें देश के अलग अलग राज्यों की कृतियों को देख ओर खरीद सकेंगे।

वहीं इस दौरान मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल की ट्रेड एडवाइजर सु शुभ्रा ने बताया कि ‘एकता’ का उद्देश्य देशभर के कारीगरों, बुनकरों और हस्तशिल्प उद्यमियों को एक ऐसा साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय कर सकें और साथ ही डिज़ाइन, बाजार, तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर अपने व्यवसाय को और अधिक सशक्त बना सकें। उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि 19 से 21 मई तक गेयटी थिएटर में चलने वाले तीन दिवसीय ज्ञान सत्र और कार्यशालाएं हैं। ये सत्र विशेष रूप से स्वयं सहायता समूहों, युवा कारीगरों और शिल्प उद्यमियों के लिए तैयार किए गए हैं, ताकि उन्हें आज के प्रतिस्पर्धात्मक बाजार में टिकने के लिए जरूरी जानकारी और कौशल मिल सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *