09 जून तक भेजे नगर परिषद् व नगर पंचायतों के वार्ड परिसीमन तथा सीमा निर्धारण से सम्बंधित आपत्ति/सुझाव

शिमला। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषदों रोहडू, ठियोग, रामपुर और सुन्नी तथा नगर पंचायतों नारकंडा, कोटखाई, जुब्बल, नेरवा, चौपाल और चिड़गांव, जिला शिमला के वार्डों में परिसीमन तथा प्रत्येक वार्ड की सीमा निर्धारण प्रस्ताव उपायुक्त कार्यालय शिमला, सम्बंधित उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय, नगरपरिषद और सम्बंधित नगर पंचायत के कार्यालयों में 09 जून, 2025 तक कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगे तथा यह प्रस्ताव ई-गजट/उपायुक्त शिमला के अधिकारिक पेज पर भी उपलब्ध है।

यदि किसी निवासी को उपरोक्त प्रस्ताव के सम्बन्ध में कोई आपत्ति/सुझाव देना है, तो वह अपनी आपत्ति/सुझाव 09 जून, 2025 तक फॉर्म-2 में सम्बंधित कार्यालय/उपायुक्त शिमला कार्यालय को भेज सकता है। प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पहले निर्धारित अवधि के भीतर प्राप्त आपत्ति/सुझाव पर विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *