गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करे सरकार: शंकराचार्य की गौ ध्वज परिक्रमा में उठी मांग,,केंद्र सरकार से गौमाता को विशेष दर्जा देने का आग्रह

शिमला। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित गौ ध्वज परिक्रमा एवं निरीक्षण यात्रा के अंतर्गत आज शिमला में एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर शंकराचार्य जी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज ने एक महत्वपूर्ण मांग रखते हुए कहा कि गौमाता को राष्ट्र माता घोषित किया जाए।
शैलेन्द्र योगिराज ने कहा कि भारत की सनातन परंपरा में गौमाता को अत्यंत पवित्र और पूजनीय माना गया है। उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार गौमाता को केवल एक पशु न मानते हुए उन्हें ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दे और इसके लिए एक केंद्रीय कानून बनाया जाए।”

उन्होंने यह भी कहा कि इससे देश में गोसंरक्षण के प्रयासों को मजबूती मिलेगी और सनातन संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी।
कार्यक्रम में शंकराचार्य जी के अनुयायियों, गौभक्तों और कई सामाजिक संगठनों ने भाग लिया और इस मांग का समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *