कांगड़ा। जिला कांगड़ा के खनियारा क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण मनुनी खड्ड में आई बाढ़ से इंदिरा हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत कई श्रमिक बाढ़ के तेज बहाव में बह गए। यह हादसा 25 जून की सुबह हुआ, जब अचानक जलस्तर बढ़ने से श्रमिकों को संभलने का मौका नहीं मिला।
घटना की सूचना मिलते ही 14वीं बटालियन एनडीआरएफ की एक टीम कमांडेंट बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में 26 जून को मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
टीम ने प्रभावित क्षेत्र को दो हिस्सों में बांटकर तलाशी अभियान चलाया। अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक श्रमिक, जो बाढ़ के दौरान जंगल की ओर भाग गया था, को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।
एनडीआरएफ स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लापता श्रमिकों की तलाश में लगातार प्रयासरत है। खराब मौसम और तेज बहाव के बावजूद राहत एवं बचाव कार्य पूरी मुस्तैदी से जारी है।