ऊना में संपन्न हुई जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता, 30 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

ऊना. हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के सौजन्य से शनिवार को ऊना के स्विंग सिंग एंड स्विम स्लिम तरणताल में पहली एक दिवसीय जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ऊना जिले के विभिन्न आयु वर्गों के 30 खिलाड़ियों ने कुल सात प्रतिस्पर्धात्मक वर्गों में दमखम दिखाया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का सशक्त माध्यम हैं, बल्कि ये अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास जैसी जीवन मूल्यों को भी संजोते हैं। उन्होंने शिक्षा के साथ खेलों को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि खेलों के प्रति बच्चों की रुचि उन्हें नशे और व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रखती है।

एसपी ने जिले के खेल संघों से आग्रह किया कि वे इस प्रकार की प्रतियोगिताएं नियमित रूप से आयोजित करें ताकि युवा प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अनुभव मिल सके।

स्विमिंग प्रतियोगिता के नतीजे
स्विमिंग प्रतियोगिता की 50 मीटर वेस्ट स्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में दीपक कुमार ने पहला, राजन सिंह ने दूसरा और नरेश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों की फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में अनवी शर्मा ने पहला और  रवानी बेदी ने दूसरा तथा और वरिष्ठ वर्ग में राजन सिंह ने पहला, अनिरुद्ध सुदाल ने दूसरा और गरीश चंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर एएसपी संजीव भाटिया, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबा अमरजोत बेदी, स्विमिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष रूपनीत कौर बेदी, महासचिव वरुण रतन सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *