प्रदेश में 390 सड़के अवरुद्ध, सड़को को बहाल करने के लिए मशनिरी की गई तैनात,विक्रमादित्य

 

SHIMLA । हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से जमकर बारिश हो रही है ।बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है। प्रदेश में हो रही बारिश से कई क्षेत्र सड़क सम्पर्क से कट गए हैं। सड़कों पर लैंड स्लाइड होने से यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। सोमवार को प्रदेश में 390 के करीब छोटी बड़ी सड़क यातायात के लिए बंद हो गई जिन्हें खोलने के लिए मशीनरी लगाई गई है।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मानसून को लेकर आज लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई और पूरा फीडबैक लिया गया। आज सुबह प्रदेश में 390 सड़के यातायात के लिए बंद थी जिन्हें प्रभावी रूप से खोलने के लिए मशीनरी तैनात की गई है।
288 सड़के 1 दिन के अंदर खोल दी जाएगी ओर 1 जुलाई तक 56 सड़के ओर 1 जुलाई के बाद 46 सड़के खोल दी जाएगी। 3 दिन के अंदर सभी अवरुद्ध सड़को को खोलने का प्रयास करेंगे ।
उन्होंने कहा कि मानसून को लेकर विभाग पहले से ही पूरी तरह से तैयार है और जगह-जगह मशीनरी तैनात कर दी गई है। सड़को को खोलने के लिए विभाग के पास 110 जेसीबी है जबकि 132 हायर की गई है वह जगह-जगह रोबोट मशीनरी और डोजर भी तैनात किए गए है इसके अलावा टिप्पर भी तैनात किए गए है।

वहीं उन्होंने कहा कि बरसात में पुल भी बह रहे हैं। इसके लिए वैली ब्रिज भी स्टॉक में है । 20 करोड़ के वेली ब्रिज स्टोर किये गए है जहां पर भी कोई भी ब्रिज बह जाता है। तो वैली ब्रिज लगाया जाएगा। हालांकि अभी तक कोई जान माल की नुकसान नहीं हुआ ।हर स्तिथि से निटने के लिए विभाग पूरी तरीके से तैयार है ओर जल्द ही प्रभावित क्षेत्रो का दौरा करूंगा ओर प्रभवितो को मुआवजा भी दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *