SHIMLA. प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश में लगातार बारिश से 285 सड़कों पर यातायात बाधित हुआ है। हालांकि कोई भी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद नहीं है। भारी बारिश से 23 पेयजल योजनाएं ठप्प हो गई हैं, जबकि 968 विद्युत ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं।
राजस्व मंत्री ने बताया कि बाढ़ से अब तक 20 लोगों की मौत हुई हैं और सड़क दुर्घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बहाल कार्य तेजी से किया जा रहा है। सड़क और जलशक्ति विभाग को अब तक 75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
नेगी ने बताया कि रामपुर की सरपारा पंचायत में भी भारी बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है और तीन गौवंश बह गए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने जिन क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, लोगों को कुछ समय तक ऐसे इलाकों में जाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि कभी भी आपदा आ सकती है।
मंत्री ने यह भी कहा कि रेड अलर्ट वाले जिलों में मुख्यमंत्री ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।