कुल्लू। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, कुल्लू ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से गत दिवस मनाली के कलाथ स्थित वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों और मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में डॉ. करण चिप, डॉ. नितिश और डॉ. अन्नु की मेडिकल टीम ने 65 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान रक्तचाप, ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच की गई और आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
शिविर वरिष्ठ नागरिकों और मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। जिससे रेड क्रॉस सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग की सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता और भी सुदृढ़ हुई। समन्वयक, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी चंदरकेश शर्मा तथा वृद्धाश्रम के अधिकारी भी शिविर के दौरान उपस्थित रहे।