हमीरपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गुरुवार को हमीरपुर जिले के समीरपुर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात धूमल के आवास पर हुई। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी उपस्थित रहे।
समीरपुर में मुलाकात के बाद जे.पी. नड्डा पालमपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार से उनके निवास पर मुलाकात करेंगे।