शिमला। अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब शिमला ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए 100 कपड़े के थैलों का वितरण स्थानीय महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को मॉल रोड, शिमला में किया।
ये थैले स्थानीय नागरिकों द्वारा दान किए गए बचे हुए कपड़ों से बनाए गए, जो रोटरी क्लॉथ बैंक बॉक्स (रोटरी टाउन हॉल के सामने) में एकत्र किए गए थे। रोटरी क्लब शिमला के लोगो से युक्त ये थैले प्लास्टिक के एकल उपयोग को हतोत्साहित करते हैं और टिकाऊ जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं।
रोटरी क्लब शिमला ने कपड़े के पुनर्चक्रण को इस वर्ष का हस्ताक्षर प्रोजेक्ट घोषित किया है। इस परियोजना के अंतर्गत थैले, गद्दे, कुशन और फ्लोर कुशन जैसी उपयोगी वस्तुएं तैयार कर जरूरतमंदों में वितरित की जाएंगी।
इस अवसर पर निम्न सदस्य उपस्थित रहे:
• रोटेरियन करण बंबा — अध्यक्ष, रोटरी क्लब शिमला
• रोटेरियन मनु अग्रवाल — असिस्टेंट गवर्नर, ज़ोन 1
• रोटेरियन डॉ. संदीप सौठा — सचिव
• रोटेरियन रौनक गोयल
• रोटेरियन मनवीराज विर्दी
• रोटेरियन करण शर्मा
रोटेरियन चेतन शर्मा
यह पहल पर्यावरणीय संरक्षण और समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाती है।