आपदा प्रभावितों के लिए सब डिवीजन आपदा राहत कोष करसोग” शुरू, समाज सेवी संस्थाए, दानी सजन करें सहयोग

 

शिमला। एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि
हाल ही में हुई भारी वर्षा और प्राकृतिक आपदा के कारण उप-मंडल करसोग में भारी क्षति हुई है। उन्होंने प्रभावित लोगों की मदद के लिए समाज सेवी संस्थाओं, दानी सजनों और अन्य लोगों से आग्रह किया है कि वे आपदा की इस घड़ी में प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए।
उन्होंने बताया कि प्रभावितों की सहायता हेतु उप-मंडल स्तर पर जारी “सब डिवीजन आपदा राहत कोष करसोग” शुरू किया गया हैं। उन्होंने बताया कि दानी सजन सब डिवीजन आपदा राहत कोष करसोग” खाता संख्या 50100605031091 IFSC Code HDFC0008106 में राहत राशि भेज सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *