शिमला, 29 मई। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने चार तहसीलदारों को एचएएस की पदोन्नति कर नई नियुक्तियां दी हैं। पदोन्नति के बाद तीन को एसडीएम और एक को एसी टू डीसी के पद पर तैनाती मिली है। इसके साथ ही इन अधिकारियों को एचएएस का नियमित स्केल भी प्रदान किया गया है। राज्य सरकार ने विभागीय पदोन्नति कमेटी की अनुशंसा पर यह फैसला लिया है। इस सम्बंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी हुई है।
इसके मुताबिक जोगिंदर पटियाल, संजीव कुमार, वचित्र
सिंह और अमन कुमार को तहसीलदार से एसडीएम पदोन्नत हुए हैं।
जोगिंदर पटियाल को तीसा, बचित्र सिंह को थुनाग और अमन कुमार को कुपवी का एसडीएम नियुक्त किया गया है। संजीव कुमार को रिकांगपिओ में एसी टू डीसी किन्नौर लगाया गया है।
एक अन्य अधिसूचना में राज्य सरकार ने रिकांगपिओ में एसी टू डीसी किन्नौर रहे राजिंदर कुमार गौतम को मंडी जिला के धर्मपुर का एसडीएम नियुक्त किया है।